UTET 2025 : 5 अगस्त से पहले भर लें फॉर्म नहीं तो नहीं दे पाएंगे उत्तराखंड शिक्षक पात्रता की परीक्षा

UTET 2025 : जो छात्र-छात्राएं टीचर बनने का सपना अपने मन में लिए घूम रहे हैं, उनके लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने निकल कर आई है। हाल ही में उत्तराखंड की ओर से उत्तराखंड शिक्षक पात्रता की परीक्षा होने का ऐलान हुआ है, जिसमें योग्य छात्र व छात्राएं आवेदन कर सकते हैं और UTET की परीक्षा दे सकते हैं। जो छात्र-छात्राएं अभी तक इस परीक्षा में शामिल होने के लिए फॉर्म नहीं भर पाए हैं। कृपया जल्दी से अपना फॉर्म भर लें। आइए जानते हैं UTET 2025 से जुड़ी खबर —

UTET 2025 : ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 

UTET 2025 के लिए छात्र स्वयं ही ऑनलाइन माध्यम से अपना फॉर्म भर सकते हैं याद रहे कि यह फॉर्म 5 अगस्त से पहले ही भर जाना चाहिए। आइए इस फॉर्म के भरने की प्रक्रिया को जानते हैं —

  • UTET 2025 का फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आपको उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् (UBSE) की ऑफिशियल वेबसाइट ukutet.com पर जाना होगा।
  • अब आपको होम पेज पर जाकर न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा और मांगी गई सभी डिटेल्स को सही-सही भरना होगा। इसके बाद अब आपका पंजीकरण हो जाएगा।
  • रजिस्टर होने के बाद अब आपको लॉग इन के माध्यम से मांगी गई अपनी सभी जानकारी को सही-सही भर लेना है।
  • अब इस एप्लीकेशन को पूर्ण रूप से भरने के लिए जो शुक्ल की आवश्यकता है उसे ऑनलाइन माध्यम से ही पे कर दें और अपने फार्म की एक फाइनल प्रिंट आउट निकाल कर रख दिया। इस प्रकार आपका फॉर्म पूरी तरह से भर जाएगा।

UTET 2025 में आवेदन के लिए आवश्यक शुल्क

श्रेणी केवल एक परीक्षा (UTET I या UTET II) के लिए शुल्क दोनों परीक्षाओं (UTET I एवं UTET II) के लिए शुल्क
General/OBC 600 रुपये 1000 रुपये
SC/ST/ दिव्यांग (PH) 300 रुपये 500 रुपये

UTET 2025 से जुड़ी संबंधित तिथियां

इसमें आवेदन के लिए 10 जुलाई 2025 से फॉर्म भरना चालू हो गए थे और यह प्रक्रिया 5 अगस्त 2025 तक चलेगी। इसमें आप 7 अगस्त 2025 तक शुल्क भुगतान कर सकते हैं। UTET 2025 के दो पेपर होंगे और इसकी मुख्य परीक्षा 27 सितम्बर 2025 को होगी। आपका एडमिट कार्ड परीक्षा के एक सप्ताह पूर्व ही आपको ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस परीक्षा से आप सिर्फ कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षक पद ग्रहण कर सकते हैं। इस परीक्षा के बाद आपको UTET का जो प्रमाण पत्र मिलेगा वह आजीवन रहेगा।

UTET 2025 के लिए योग्यता

UBSE अपनी आधिकारिक वेबसाइट ( http://ukutet.com ) पर इससे जुड़ी संबंधित जानकारी प्रदान करता है। निम्नलिखित विवरण में आपको योग्यता की जानकारी मालूम हो जाएगी —

पेपर 1st में कक्षा 1 से 5 तक के लिए UTET पात्रता मानदंड

UTET 2025
Image Source: UBSE Official website

पेपर 2nd में कक्षा 6 से 8 तक के लिए UTET पात्रता मानदंड

UTET 2025
Image Source: UBSE Official website

UTET 2025 : पेपर 1st के लिए परीक्षा पैटर्न

अनुभाग कुल प्रश्न कुल अंक
बाल विकास और शिक्षाशास्त्र 30 30
प्रथम भाषा 30 30
द्वितीय भाषा 30 30
गणित 30 30
पर्यावरण अध्ययन 30 30
कुल 150 150

UTET 2025 : पेपर 2nd के लिए परीक्षा पैटर्न

अनुभाग कुल प्रश्न कुल अंक
बाल विकास और शिक्षाशास्त्र 30 30
प्रथम भाषा 30 30
द्वितीय भाषा 30 30
गणित और विज्ञान या सामाजिक अध्ययन 60 60
कुल 150 150

UTET 2025 में उत्तीर्ण होने के लिए कट ऑफ

निम्नलिखित तालिका में UTET परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए श्रेणीवार आपको निम्नलिखित न्यूनतम अंक प्राप्त करने होंगे —

श्रेणी न्यूनतम योग्यता प्रतिशत
General 60%
OBC/PWD 50%
SC/ST 40%

यदि आपको और भी जानकारी प्राप्त करनी है तो कृपया उत्तराखंड की UBSE की ऑफिशियल वेबसाइट को विजित करें।

यह भी पढ़ें : CLAT 2026 : 1 अगस्त से चालू है रजिस्ट्रेशन, एग्जाम होगा इस तारीख को

Leave a Comment