Trapit Bansal : 850 करोड़ रुपए का पैकेज, Meta AI के साथ काम करने का मौका

0
Trapit Bansal

Trapit Bansal : इस समय ट्रैफिक बंसल का नाम सुर्खियों में बहुत अधिक छा रहा है। आपने इनका नाम इस समय न्यूज़, टीवी, मोबाइल में सुना होगा। ये भारत में उत्तर प्रदेश राज्य के रहने वाले हैं। जैसा कि हम जानते हैं कि आज सब तरफ AI छाया हुआ है। ट्रेपिट बंसल भी एक अत्याधुनिक AI शोधकर्ता करता हैं। हाल ही में Meta के CEO मार्क जुकरबर्ग ने अपनी सुपर इंटेलिजेंस टीम बनाने के लिए दुनिया भर के सबसे प्रतिभाशाली AI शोधकर्ताओं को ढूंढने का प्रयास किया है। उसमें एक नाम ट्रैपिट बंसल भी शामिल है। अपनी इस सुपर इंटेलिजेंस टीम के लिए मार्क जुकरबर्ग ने मोटे पैकेज की पेशकश की है।

850 करोड़ का पैकेज 

ट्रेपिट बंसल (Trapit Bansal) ने कई सारी बड़ी-बड़ी जगह पर काम किया। इन्होंने एक्सचेंज मैनेजमेंट कंसल्टिंग में एक विश्लेषक के रूप में काम किया और बाद में इन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc), बैंगलोर में रिसर्च असिस्टेंट के रूप में बायेसियन मॉडलिंग पर भी काम किया। इसके बाद इन्होंने open AI, फेसबुक और गूगल रिसर्च जैसी टॉप कंपनियों के साथ भी काम किया है। Meta के CEO मार्क जुकरबर्ग ने इनकी इन सब प्रतिभाओं को देखते हुए आज इन्हें 850 करोड़ रुपए का पैकेज दिया है। इसके बाद ही ये मीडिया में छाए हुए हैं। इनका नाम उन सभी शोधकर्ताओं के साथ जुड़ा हुआ है जो Meta AI के लिए सुपर इंटेलिजेंस टीम का एक हिस्सा होगी।

Trapit Bansal से जुड़ी जानकारी 

ट्रेपिट बंसल भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के रहने वाले हैं। इन्होंने IIT कानपुर से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है। IIT कानपुर से इन्होंने मैथमेटिक्स और स्टैटिक्स में डुएल डिग्री हासिल की है। इसके बाद ये यूनिवर्सिटी ऑफ मैसाचुसेट्स एमहर्स्ट में कंप्यूटर विज्ञान से पीएचडी की है। इनको कंप्यूटर साइंस में कुछ ज्यादा ही नॉलेज है। इन्होंने बहुत सारे AI लर्निंग प्रोग्राम में मदद की है।

क्यों छोड़ा Open AI को 

Trapit Bansal ने open AI के साथ भी काम किया है। इन्होंने साल 2022 में Open AI के साथ “तकनीकी स्टाफ के सदस्य ” के रूप अपने काम की शुरुआत की। Open AI के एक महत्वपूर्ण रीजनिंग मॉडल “O1” में इनकी एक महत्वपूर्ण भूमिका थी। यहीं से काफी फेमस हुए थे। हाल ही में इन्होंने जून 2025 में open AI को छोड़कर Meta AI के साथ काम करने का फैसला किया है। इन्होंने Open AI को क्यों छोड़ा है इसका कारण अभी सामने नहीं आया है।

अब ये Meta AI को एक नई राह देने वाले हैं। Trapit Bansal ने अपनी एक पोस्ट में लिखा है कि “सुपर इंटेलिजेंस अब नजर आने वाला है” इससे यह साफ जाहिर होता है कि इनकी Meta AI के प्रति कितनी रुचि है। ये Meta AI के लिए एक उन्नत रिजनिंग मॉडल बनाने में मदद करने वाले हैं।

Also Read : Imagine Me AI Tool : अब बनाए facebook, whatsapp, instagram पर अपना AI अवतार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *