ICSE, ISC Improvement Results 2025 : 1 अगस्त से जारी हुए रिजल्ट, इस तरह से चेक करें

ICSE, ISC Improvement Results 2025 : भारतीय विद्यालय प्रमाणपत्र परीक्षा परिषद (ISCE ) ने कक्षा 10th (ICSE) और कक्षा 12th (ISC) की सुधार परीक्षा के परिणाम आज 1 अगस्त 2025 को घोषित कर दिए हैं। जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे। ये परिणाम केवल उन्हीं छात्रों के लिए हैं। आइए जानते हैं कि आप अपना रिजल्ट कैसे देख सकते हैं —

ICSE, ISC Improvement Results 2025 कैसे देखें 

जो छात्र 10th में थे, उनकी ICSE सुधार परीक्षा 1 से 14 जुलाई 2025 के बीच आयोजित हुई थीं और जो छात्र 12th में थे, उनकी ISC सुधार परीक्षा 30 मई से 5 जून के बीच में आयोजित हुई थीं। यह परीक्षा उन छात्रों के लिए थी जो छात्र किन्हीं दो विषयों के दोबारा पेपर देकर अपने नंबर बढ़वाना चाहते थे। इसमें छात्र बिना अपना एक और साल बर्बाद किए अपनी मार्कशीट में अंक बढ़वा सकते हैं और यह मार्कशीट लीगल और रियल होगी। आइए जानते हैं कि आप अपना रिजल्ट कैसे देखें सकते हैं —

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://cisce.org या results.cisce.org पर जाएं।
  • अब होमपेज पर लिखे “Results 2025” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप अपना ICSE या ISC कोर्स सिलेक्ट करें।
  • अब आप अपनी यूआईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा कोड भरें।
  • अब सबमिट बटन पर क्लिक करें और आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।
  • अब अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और एक प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।

रियल मार्कशीट कैसे प्राप्त करें 

सभी छात्रों को सलाह दी जाती है कि यह रिजल्ट मात्र एक अंतिम प्रति नहीं है। यह केवल आपको धैर्य रखने के लिए उपलब्ध कराई गई प्रति है। आपकी मार्कशीट आपके स्कूल द्वारा आपको दे दी जाएगी। कई मामलों में आपको अपनी पिछली मार्कशीट लौटानी होती है जिससे उसमें सुधार परीक्षा के कारणवश, सुधार किया जा सके और आपको एक नई मार्कशीट मिल सके। यह मार्कशीट अंतिम मार्कशीट होगी जो विभिन्न कॉलेजों, सरकारी संस्थाओं में मान्य होगी।

यह भी पढ़ें : UPSC ESE Mains Admit Card 2025 : आज ही डाउनलोड करें एडमिट कार्ड इस दिन होगी परीक्षा

Leave a Comment