CLAT 2026 : 1 अगस्त से चालू है रजिस्ट्रेशन, एग्जाम होगा इस तारीख को

CLAT 2026 : कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (Consortium of NLUs) ने CLAT 2026 के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। जिसमें परीक्षा और ऑनलाइन आवेदन की तिथि बताई गई है। यह शेड्यूल देश भर के लॉ कॉलेजों के यूजी और पीजी में एडमिशन लेने के लिए बनाया गया है। यह उन सभी छात्रों के लिए एक खुशखबरी का विषय है जो लॉ कॉलेजों में यूजी और पीजी में एडमिशन लेना चाहते हैं। हम इस लेख में इस शेड्यूल से जुड़ी हर एक बात को शेयर करेंगे।

CLAT 2026 : ऑनलाइन आवेदन तिथि 

जो भी छात्र एडमिशन लेना चाहते हैं वे सभी CLAT 2026 का हिस्सा बनेंगे। छात्र 1 अगस्त 2025 से 31 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से CLAT 2026 के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की यह प्रक्रिया इन्हीं तारीखों के बीच रहेगी। यदि आप इसमें भाग लेना चाहते हैं तो 1 अगस्त के बाद जल्द से जल्द अपना ऑनलाइन फॉर्म भर दें।

CLAT 2026 : एग्जाम तिथि 

कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (Consortium of NLUs) के तहत एग्जाम प्रक्रिया 7 दिसंबर 2025 (रविवार) को होगी। यह परीक्षा दोपहर 2:00 से शुरू होगी और एक ही पाली में होगी। परीक्षा का टाइम मात्र 2 घंटे का होगा। यानी कि आपका पेपर 2:00 बजे से 4:00 तक चलेगा। परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों का एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पूर्व ही ऑनलाइन माध्यम से जारी कर दिया जाएगा, जिसे छात्र स्वयं डाउनलोड कर सकेंगे।

CLAT 2026 में भाग लेने के लिए योग्यता 

CLAT 2026 में भाग लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए —

  • अभ्यर्थी 12वीं में कम से कम 45% अंक से उत्तीर्ण होना चाहिए लेकिन आरक्षित श्रेणी में छात्रों को 5% अंकों की छूट दी गई है यानि कि 40%।
  • LLB डिग्री कम से कम 55% अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो लेकिन आरक्षित छात्रों के लिए यह डिग्री कम से कम 50% अंक से उत्तीर्ण की हो।
  • इसमें आयु का कोई बंधन नहीं है। आप कितनी ही उम्र के हो आप CLAT 2026 में शामिल हो सकते हो।

CLAT 2026 फॉर्म भरने के लिए शुल्क 

हालांकि अभी इसकी कोई सूचना नहीं आई है कि इस फॉर्म को भरने में कितना शुल्क लगेगा। लेकिन मैं आपको पिछले वर्ष के अनुसार यह बता सकता हूं कि इस फॉर्म को भरने में कितना शुल्क लगा था। जनरल और ओबीसी छात्रों के लिए शुल्क ₹4,000 और SC/ST छात्रों के लिए ₹3500 का शुल्क लगा था। हालांकि यह शुल्क विवरण इस वर्ष चेंज भी हो सकता है। एग्जाम के बारे में और अधिक जानने के लिए कृपया इसकी ऑफिशल वेबसाइट को चेक करें।

यह भी पढ़ें : Jharkhand Neet UG Counselling 2025 : क्या हैं आवश्यक दस्तावेज और ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया, जानें पूरी जानकारी

Leave a Comment