Steelbird SX E Helmet : मात्र ₹3599 में मिलेगा इंडिया का पहला TPE ऊर्जा अवशोषक वाला हेलमेट

Steelbird SX E Helmet : स्टाइलबर्ड की तरफ से एक नया और शानदार हेलमेट भारत में लॉन्च हो रहा है। या हेलमेट बहुत ही खास है। इसमें कई सारे ऐसे फीचर्स है जो बाइक चालकों के लिए आरामदायक हैं। यह हेलमेट TPE (थर्मोप्लास्टिक इलस्टोमर) ऊर्जा अवशोषक है। यदि आप भी एक बाइक चालक हैं तो आपके सुरक्षित सफर के लिए यह हेलमेट बहुत ही कारगर साबित होगा। यह हेलमेट कई प्रकार की तकनीकी के साथ लांच हुआ है और इसकी डिजाइन भी काफी आकर्षक है। आइए जानते हैं कि इस हेलमेट के बारे में क्या खास है —

Steelbird SX E Helmet के फीचर्स

इस हेलमेट की बनावट काफी मजबूत है। यह बहु परत के साथ आता है जिससे यदि किसी कारणवश बाइक चालक के साथ दुर्घटना हो जाती है तो उसे मस्तिष्क में कम से कम या न के बराबर चोट लगती है।

  • इसमें डुअल वाइजर दिए गए हैं, जिससे बाइक चालक को दिन और रात में अच्छी विजिबिलिटी दिखाई देती है।
  • इस हेलमेट में ध्वनि इंसुलेशन और जलवायु वेंटिलेशन शामिल है। इससे बाइक चालक को यह हेलमेट पहनने पर गर्मी का अनुभव नहीं होता है और किसी अन्य वाहन का हॉर्न भी साफ सुनाई देता है।
  • यह कई प्रकार के रंगों और अलग अलग आकारों में आता है।
  • यह एयरोडायनेमिक स्टाइलिंग और रिफ्लेक्टिव फैब्रिक के साथ आता है।

Steelbird SX E Helmet इतने सर्टिफिकेट के साथ आएगा

यह हेलमेट दो सर्टिफिकेट BIS IS 4151:2015 और DOT FMVSS 218 के साथ आता है। इसमें IS वाला इंडिया का सर्टिफिकेट है और DOT वाला अमेरिका का। इससे इस कंपनी को भारत के बाहर भी एक जैसा उत्पादन मिल जाता है। इससे जो हेलमेट और भी ज्यादा खास बन जाता है।

Steelbird SX E Helmet की कीमत

जिस तरह से इसमें काफी बढ़िया-बढ़िया फीचर्स दिए गए हैं उस हिसाब से इसकी कीमत काफी कम है। यह भारतीय बाजार में ₹3599 में लॉन्च हुआ है। यह चार प्रकार के साइज 560MM, 580MM, 600MM और 620MM के साथ आता है। इसमें कई प्रकार के रंग और बेहतरीन थीम देखने को मिल जाएंगे। यदि आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी रंग और साइज का खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Trapit Bansal : 850 करोड़ रुपए का पैकेज, Meta AI के साथ काम करने का मौका

Leave a Comment