Imagine Me : जैसा कि आप सभी लोग Meta से परिचित हैं। हाल ही में Meta ने अपना एक नया पावर्ड AI टूल “Imagine Me” भारत में लॉन्च कर दिया है। यह टूल आपको इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप पर देखने को मिलेगा। इस टूल की मदद से आप अपनी फोटो को AI अवतार में बदल सकते हैं। हालांकि, इस तस्वीर पर Meta AI का वाटर मार्क भी रहेगा। आप इस टूल को प्रॉन्प्ट देकर अपना AI अवतार बनवा सकते हैं। आइए, जानते हैं कि “Imagine Me” टूल का उपयोग कैसे करना है —
Imagine Me टूल में सिंपल प्रॉन्प्ट देकर बनाएं AI अवतार
इस टूल में आपको बस सिंपल प्रॉन्प्ट देना है और यह आपकी इमेज को AI अवतार में बदल देगा। उदाहरण के लिए यदि आप इस टूल पर लिखते हैं कि “imagine me as a king” तो यह टूल आपकी फोटो को किंग की तरह बना देगा। बस इसमें आपको अपने चेहरे की तीन सेल्फी देना होगा — फ्रंट, लेफ्ट और राइट। Meta AI द्वारा बनाए गए अवतार में आपको एक वाटर मार्क देखने को मिलेगा जिसमें “imaged with AI” लिखा होगा। आईए जानते हैं कि इसको कैसे इस्तेमाल करें —
Step 1 : सबसे पहले आप अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम या व्हाट्सएप अकाउंट में जाए और यहां Meta AI चैट खोलें।
Step 2 : अब आपको imagine me के साथ एक सिंपल प्रॉन्प्ट लिखना होगा। यह प्रॉन्प्ट उसे हिसाब से लिखें जिस हिसाब से आप अपनी फोटो बनाना चाहते हैं।
Step 3 : इसके बाद आपको Meta AI को अपनी फोटो देनी होगी। यह फोटो आपके फेस के तीन साइड की होनी चाहिए। फोटो में आपको अपनी फोटो का फ्रंट, लेफ्ट और राइट फेस डेटा देना होगा। इसके बाद आपका AI अवतार बनकर तैयार हो जाएगा। यदि आपको अपने इस अवतार में अभी भी कुछ गड़बड़ी लग रही है तो आप इसमें बदलाव भी सकते हैं।
Imagine Me के बारे में और जानकारी
Meta AI का यह टूल पहले अमेरिका में उपयोग किया जा चुका है। अमेरिका में इसने व्हाट्सएप, मैसेंजर, इंस्टाग्राम और Meta AI ऐप पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके बाद भारत में भी अभी से लांच कर दिया गया है और यूजर्स को यह टूल काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। वे इससे अपने फोटो की अलग-अलग AI अवतार जनरेट कर रहे हैं।
Imagine Me AI टूल की खास बातें
- इस टूल की मदद से आप किसी और की फोटो जनरेट नहीं कर सकते हैं।
- एक बार आप यदि अपनी फोटो इसमें बना लेते हैं तो इसमें आप किसी अन्य व्यक्ति की फोटो जोड़ नहीं कर सकते हैं।
- इसमें आप अपने फोटो को बहुत सारे अवतार में बदल सकते हैं। जैसे की रॉकस्टार, किंग, सुपरमैन, आदि।
- यह टूल सिर्फ आपके चेहरे पर ही काम करेगा।
- इससे बनाई गई फोटो एकदम रियलिस्टिक नहीं होती है जिससे आप रियल और इस AI फोटो में साफ-साफ अंतर देख सकते हैं।
- यह फीचर्स हालांकि अभी सिर्फ एंड्रॉयड फोन के लिए है, ios फोन पर नहीं दिखाई दिया है। लेकिन जल्द ही आपको ios फोन पर भी यह फीचर्स देखने को मिल जाएगा।