IGNOU 2025 : एडमिशन लेने का लास्ट मौका, 15 अगस्त से पहले भर लें फॉर्म

IGNOU 2025 : इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी की ओर से यूजी, पीजी, पीएचडी, फॉरेन आईपीओ प्रोग्राम्स, ऑनलाइन लर्निंग कोर्स के लिए अभी भी प्रक्रिया जारी है। इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए आपके पास अभी भी शानदार मौका है। इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने की लास्ट डेट 15 अगस्त बताई गई है। आइए जानते हैं कि आप इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन कैसे ले सकते हैं —

IGNOU 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 

ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से छात्र स्वयं इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए फॉर्म भर सकते हैं। नीचे निम्नलिखित चरणों का अनुसरण कर आप IGNOU 2025 के लिए फॉर्म भर सकेंगे —

  • आपको सबसे पहले IGNOU की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाना होगा।
  • अब वेबसाइट के होम पेज में जाकर अनाउंसमेंट सेशन में दिए गए आवेदन करने की लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके लिए आपको क्लिक हियर टू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा। यहां पर मांगी गई डिटेल्स के साथ आप अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकेंगे।
  • इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन के माध्यम से एक अन्य फॉर्म भरना होगा जिसमें आपको अपना कोर्स सिलेक्ट करना होगा और बाकी की आवश्यक जानकारी को भरना होगा।
  • अंत में अपने कोर्स से संबंधित शुल्क को जमा करना होगा। इसके बाद आपका फॉर्म पूरी तरह से भर जाएगा। अब इस फॉर्म की एक प्रिंट निकालकर अपने पास रख लें।

कोर्स को वापस करने पर फीस होगी वापस 

IGNOU की तरफ से एक शानदार प्रक्रिया रखी गई है कि यदि कोई छात्र किसी कारणवश अपने कोर्स को बीच में ही छोड़ना चाहता है तो यूनिवर्सिटी की तरफ से उसे बचे हुए दिनों की फीस वापस दे दी जाती है। इसका मतलब है कि छात्र ने इस यूनिवर्सिटी के कोर्स से जितने दिन पढ़ाई की है उतने दिन की फीस काट ली जाती है और बाकी बचे दिनों की फीस वापस दे दी जाती है।

IGNOU में एडमिशन लेने के लिए साल में दो बार होती है एडमिशन प्रक्रिया 

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी साल में दो माह जनवरी और जुलाई में एडमिशन प्रक्रिया शुरू करती है। जनवरी वाली एडमिशन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है और अब आपके पास एडमिशन लेने के लिए कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में इच्छुक छात्र 15 अगस्त से पहले इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते हैं। इसके बाद आपको एडमिशन लेने के लिए अगले साल तक इंतजार करना होगा।

यह भी पढ़ें : GATE 2026 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट हुई लॉन्च, 25 अगस्त से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

Leave a Comment