GATE 2026 : अभियांत्रिकी स्नातक अभिक्षमता परीक्षा (GATE 2026) की सभी महत्वपूर्ण तिथियां ऑफिशियली बता दी गई हैं। आपको बता दें कि GATE 2026 की परीक्षा IIT Guwahati की तरफ से कराई जाएगी और एक ऑफिशियल वेबसाइट (gate2026.iitg.ac.in) भी लॉन्च कर दी गई है जिसकी मदद से आप अपना रजिस्ट्रेशन वगैरह कर सकेंगे।
GATE 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन कब से शुरू
गेट 2026 की परीक्षा में भाग लेने के लिए 25 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यह प्रक्रिया 25 सितंबर तक चलेगी। यदि आप अपने रजिस्ट्रेशन के बाद फीस नहीं जमा करते हैं तो लेट फीस के चलते यह वेबसाइट 6 अक्टूबर तक खुला रहेगी। इन तिथियां के बीच में इच्छुक उम्मीदवार अपनी कंप्लीट ऑनलाइन प्रक्रिया कर लें।
GATE 2026 के लिए परीक्षा तिथि और रिजल्ट तिथि
जिन उम्मीदवारों ने इसके लिए फॉर्म भरा है उनकी परीक्षा 2026 के फरवरी माह में आयोजित की जाएगी। गेट 2026 की यह परीक्षा 7, 8, 14, और 15 फरवरी 2026 को आयोजित होगी। इन परीक्षाओं के बाद में परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का रिजल्ट 19 मार्च 2026 को आयोजित किया जाएगा।
GATE 2026 के लिए पात्रता मानदंड
गेट 2026 की परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए आपके पास निम्नलिखित पात्रताएंं होनी चाहिए —
- वे उम्मीदवार जो वर्तमान में किसी डिग्री प्रोग्राम के तीसरे वर्ष या उच्चतर वर्ष में अध्ययन कर रहे हैं या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान डिग्री प्रोग्राम पूरा कर चुके हैं, वे GATE 2026 की परीक्षा के लिए पात्र हैं।
- जिन अभ्यर्थियों के पास ऐसा प्रमाण-पत्र है, जिनकी परीक्षाएं शिक्षा मंत्रालय/एआईसीटीई/यूजीसी/यूपीएससी द्वारा बीई/बीटेक/बीआर्क/बी प्लानिंग आदि के समकक्ष अनुमोदित हों। वे इस परीक्षा के लिए पात्र हैं।
- जिन अभ्यर्थियों ने विदेश में ऊपर दी गई योग्यता प्राप्त कर लिए हैं या कर रहे हैं, वे भी इस परीक्षा में आवेदन करने के पात्र हैं।
GATE 2026 के लिए आवश्यक दस्तावेज
गेट 2026 में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज की लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर अभी जारी नहीं हुई है लेकिन यह जल्द ही जारी हो जाएगी। पिछली बार GATE की परीक्षा में निम्नलिखित दस्तावेज लगे थे —
- सभी आवश्यक शैक्षणिक दस्तावेज
- एक रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर
- एक पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड आदि
- आय, जाति, निवास आवश्यकता पड़ने पर
GATE 2026 में रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक शुल्क
• फीमेल/SC/ ST/ दिव्यांग के लिए रेगुलर पीरियड (25 अगस्त से 25 सितंबर तक) में आवश्यक शुल्क ₹1000 रुपए और एक्सपेंडेड पीरियड (6 अक्टूबर तक) में आवश्यक शुल्क ₹1500 है।
• बाकी बचे अन्य सभी छात्रों के लिए रेगुलर पीरियड में आवश्यक शुल्क ₹2000 है और एक्सपेंडेड पीरियड में ₹2500 है।
यह भी पढ़ें : RRB NTPC UG Admit Card 2025 : इस तरह डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड