Aneet Padda : सैय्यारा मूवी की एक्ट्रेस, जानिए कितनी है इनकी नेटवर्थ

Aneet Padda : ये एक इंडियन एक्ट्रेस हैं जो इस समय काफी चर्चा में छाई हुई हैं। दरअसल हॉल ही में इन्होंने Saiyaara नाम की मूवी में मेन रोल अदा किया है। इसकी वजह से यह सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत सलाम वेंकी ड्रामा 2022 में की थी। इसके बाद इन्होंने साल 2024 में एमेजॉन प्राइम की एक सीरीज ‘बिग गर्ल्स डोन्ट क्राई’ में ‘रूही’ का किरदार निभाया था। जहां से ने काफी प्रसिद्धि मिली थी। आइए इनसे जुड़ी संबंधित जानकारी को जानते हैं —

Aneet Padda

Aneet Padda टोटल नेटवर्थ 

इनकी नेटवर्क के बारे में अभी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और न्यूज के माध्यम से यह बात सामने आई है कि इनकी नेटवर्थ लगभग 50 लाख रुपए से 1 करोड़ तक हो सकती है। हालांकि इनकी यह नेटवर्थ “सैय्यारा” मूवी के बाद काफी बढ़ भी सकती है। अभी तक Aneet Padda ने इसके बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।

Aneet Padda पारिवारिक जीवन 

Aneet Padda का जन्म 14 अक्टूबर 2002 को पंजाब में हुआ था। इनकी उम्र अभी मात्र 22 वर्ष ही है। इनके परिवार का फिल्म इंडस्ट्री से दूर दूर तक कोई नाता न था। शायद इसी वजह से इनका परिवार अब तक सोशल मीडिया की नजरों से दूर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स से यह पता चला है कि इनके पिता अमृतसर में रिटेल शॉप चलते हैं और इनकी मां स्कूल टीचर हैं। इन्होंने अमृतसर के ‘स्प्रिंग डेल सीनियर स्कूल’ से पढ़ाई की और दिल्ली यूनिवर्सिटी के जीसस एंड मैरी कॉलेज(JMC) से ह्यूमैनिटीज में ग्रेजुएशन किया।

Aneet Padda

Aneet Padda के करियर की शुरुआत 

अनीत पड्डा ने कॉलेज से ही मॉडलिंग की शुरुआत कर दी थी। जहां इन्होंने कई जगह मॉडलिंग का काम किया और इन्होंने कई ब्रांड्स के कमर्शियल में भी काम किया है। मॉडलिंग करते करते वो एक्टिंग की दुनिया में घुस गईं। आज ये एक एक्टिंग की दुनिया में उभरता सितारा हैं। ये एक सिंगर और कवि भी हैं। साल 2024 में इन्होंने “मासूम” नाम अपना पहला गाना रिलीज किया।

Aneet Padda

इन्होंने सबसे पहले साल 2022 में सलाम वेंकी ड्रामे में रोल अदा किया उसके बाद एमेजॉन प्राइम पर ‘बिग गर्ल्स डोन्ट क्राई’ में रूही का किरदार प्ले किया और अब इन्होंने यशराज की फिल्म “सैय्यारा” में लीड रोल अदा किया। इस फिल्म को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया। फिल्म के उठते ही अनीत पड्डा अपनी लगन और अच्छी एक्टिंग की वजह से आज बॉलीवुड की नई स्टार बन गई हैं और ये “नेशनल क्रश” के नाम से जानी जाने लगी हैं। भविष्य में ये और भी फिल्मों में काम करेंगी।

View this profile on Instagram

यह भी पढ़ें : YouTube में आ रहें हैं Shorts के लिए AI फीचर्स, बना सकेंगे अब फोटो से वीडियो एक क्लिक में

Leave a Comment