YouTube Shorts AI features : यूट्यूब ने बुधवार 24 जुलाई को अपने शॉर्ट्स के लिए कुछ नई आई फीचर्स लॉन्च किए हैं जो क्रिएटर को उनके वीडियो बनाने में काफी मदद करेंगे। अब इसके जरिए क्रिएटर अपने शॉर्ट्स वीडियो में कई सारे इफेक्ट लगा सकते हैं और साथ ही इसमें एक नया टूल फोटो – टू – वीडियो शामिल हुआ है, जिसके जरिए अब आप अपनी गैलरी से फोटो लेकर उसे वीडियो में बदल सकते हैं और उसमें कई सारी इफेक्ट भी लगा सकते हैं। आइए, इससे जुड़ी पूरी खबर को जानते हैं —
YouTube Shorts AI features कैसे काम करता है
YouTube के अनुसार यह नया AI फोटो – टू – वीडियो फीचर्स Google के Veo 2 वीडियो जनरेशन मॉडल से चलता है। यूट्यूब ने अपने एक ब्लॉक पोस्ट में कहा है कि “हम YouTube Shorts पर आपके विचारों को जीवंत करना और भी आसान और मज़ेदार बनाने के लिए अपने कुछ नए क्रिएशन टूल्स साझा कर रहे हैं।” इससे क्रिएटर अपनी सिंपल फोटो और ग्रुप फोटो को वीडियो में बदल सकते हैं और उनमें मूवमेंट वगैरा भी ला सकते हैं। कंपनी ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में यह भी कहा है, “बस अपनी तस्वीर चुनें, एक रचनात्मक सुझाव चुनें, और अपनी यादों को जीवंत होते देखें।” इससे आप अपनी किसी भी तस्वीर को अपने अनुसार 6 सेकंड के एनीमेटेड वीडियो में बदल सकते हैं। YouTube Shorts का यह AI फीचर अभी सिर्फ अमेरिका ऑस्ट्रेलिया कनाडा और न्यूजीलैंड तक में ही सीमित है। जल्द ही यह AI फीचर्स आपको पूरी दुनिया भर में देखने को मिलेंगे। यूट्यूब कंपनी में यह भी कहा है कि हम Veo 3 मॉडल पर काम कर रहे हैं और आने वाले समय में और भी एडवांस वीडियो जेनरेशन संभव होगा।
YouTube Shorts AI features में और क्या है खास
यूट्यूब के शॉर्ट्स कैमरे से इफेक्ट पर जाकर AI टैब सिलेक्ट करने पर अब आप इससे अपनी सिंपल डूडल को इमेज में बदल सकते हैं साथ ही इमेज में कई सारे इफेक्ट भी जोड़ सकते हैं। इससे आप अपनी सेल्फी को कई सारे इफेक्ट के साथ वीडियो में बदल सकते हैं और कई प्रकार के बैकग्राउंड भी चेंज कर सकते हैं। यूट्यूब का कहना है कि आने वाले समय में यह और भी एडवांस होगा।
YouTube का AI प्लेग्राउंड
यूट्यूब अपना एक AI प्लेग्राउंड भी लॉन्च कर रहा है जिसमें आपको कई सारे टूल देखने को मिलेंगे, जिन्हें आप आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगे। इसमें कई सारे टेंप्लेट और वीडियो दिए जाएंगे जिनकी मदद से आप बेहतर वीडियो जनरेट कर सकेंगे। फिलहाल अभी यह टूल अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के लिए उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें : CMF Watch 3 Pro : Chat GPT का मिलेगा सपोर्ट, जानिए और भी फीचर्स