Maruti Brezza : 1462cc इंजन के साथ मिलेगी बेहतरीन परफॉर्मेंस, कीमत ₹8.69 लाख से शुरू

Maruti Brezza : कम कीमतों में आने वाली गाड़ियों में यह कार बहुत ही फेमस है। यदि आप एक ऐसे वाहन की तलाश में है जिसकी कीमत थोड़ी कम हो और उसमें बढ़िया स्पेसिफिकेशंस भी दिए हों तो यह आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है। आइए इस कार से जुड़ी संबंधित जानकारी को जानते हैं —

Maruti Brezza

दमदार परफोर्मेंस के साथ शानदार कंट्रोल

Brezza कार में 1462cc का पावरफुल इंजन दिया गया है जो 101.64bhp की पॉवर जनरेट कर 136.8 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसमें 4 सिलेंडर दिए गए हैं और 5 स्पीड गियर बॉक्स दिए गए हैं। जिससे यह काफी स्मूदनेस के साथ चलती है और हर राइड का शानदार अनुभव देती है। इसकी टॉप स्पीड 159 किलोमीटर प्रति घंटा है। कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और पावर स्टीयरिंग दी गई है जिससे बेहतरीन कंट्रोल मिलता है।

Maruti Brezza इंटीरियर और एक्सटीरियर

कार में 48 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसमें फ्रंट में वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक और बैक में ड्रम ब्रेक दिया गया है और साथ में एलॉय व्हील का इस्तेमाल किया गया है जिसका साइज 16 इंच है। कार में 328 लीटर का बूट स्पेस है और यह एक 5 सीटर गाड़ी है। इसमें 5 दरवाजे दिए गए हैं। कार में एक इलेक्ट्रिक सनरूफ भी है।

Maruti Brezza

Maruti Brezza की शानदार टेक्नोलॉजी

इसमें टेकोमीटर और डिजिटल ऑडोमीटर दिया गया है। इसमें हीटर, एयर कंडीशनर, एडजेस्टेबल स्टीयरिंग, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक्सेसरी पॉवर आउटलेट, ट्रंक लाइट, वैनिटी मिरर, रियर रीडिंग लैंप, एडजेस्टेबल हेडरेस्ट, पार्किंग सेंसर, पॉवर स्टार्ट/स्टॉप बटन, की लेस एंट्री, इंटीग्रेटेड एंटीना, LED हैडलैंप्स, LED DRLs जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार में चार स्पीकर और रेडियो सिस्टम दिया गया है।

Maruti Brezza सेफ्टी में भी है शानदार

इसमें 6 एयरबैग, सीट बेल्ट वार्निंग, डोर आवाज वार्निंग, डे एंड नाइट रियर व्यू मिरर, स्पीड अलर्ट ECS, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, हिल अस्सिट जैसे सेफ्टी से जुड़े फीचर्स दिए गए हैं।

Maruti Brezza : कीमत और वैरिएंट

यह कार पांच वैरिएंट Lxi, Vxi, Zxi, Vxi AT, Zxi DT आते हैं। वेरिएंट के हिसाब से इनकी कीमत भी अलग-अलग है जो इस प्रकार है —

  • Maruti Brezza Lxi कीमत ₹8.69 लाख
  • Maruti Brezza Vxi कीमत ₹9.75 लाख
  • Maruti Brezza Zxi कीमत ₹11.26 लाख
  • Maruti Brezza Vxi AT कीमत ₹11.15 लाख
  • Maruti Brezza Zxi DT कीमत ₹11.42 लाख

अस्वीकरण : ऊपर दी गई जानकारी कई सारे न्यूज़ स्रोत और ऑफिशल वेबसाइट से ली गई है। कृपया कार खरीदने से पहले अधिकृत डीलर से संपूर्ण जानकारी की पुष्टि कर लें।

यह भी पढ़ें : MG Cyberster : फुल्ली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार जो हर राइड को बना दे यादगार

Leave a Comment