CMF Watch 3 Pro : Chat GPT का मिलेगा सपोर्ट, जानिए और भी फीचर्स

CMF Watch 3 Pro : यह गाड़ी CMF Watch 2 Pro का अपग्रेड वर्जन है। इसकी डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी काफी जबरदस्त है। यह वॉच AI सपोर्टेड है और इसमें बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 3D एनिमेटेड वार्म अप गाइड्स दिए गए हैं और गाइड ब्रीदिंग एक्सरसाइज भी है। यदि आप किसी नए स्मार्टवॉच की तलाश में हैं तो एक बार इस घड़ी के सभी फीचर्स को जान लें।

CMF Watch 3 Pro

CMF Watch 3 Pro की डिजाइन और फीचर्स जो बना दे आपको दीवाना 

यह वॉच राउंडेड आकर में आती है और इसकी बॉडी मेटल की व इसके स्ट्रैप लिक्विड सिलिकॉन के बने हैं। इसमें 1.43 इंच की राउंड आकर की एमोलेड डिस्पले है। इसका रेजुलेशन 466 x 466 पिक्सल और 670 nits तक की ब्राइटनेस है, जिससे धूप में भी आपको इसमें क्लेरिटी नजर आएगी। यह डिस्पले 120Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। इसमें AI दिए गए हैं और यह Chat GPT ऐप सपोर्ट करती है। इससे आप इसमें अपने लिए हेल्थ गाइड और प्लान बना सकते हैं। ब्लूटूथ के जरिए इसमें कॉलिंग सिस्टम भी दिया गया है, जिससे आप अपनी घड़ी से ही किसी से बात कर सकेंगे। घड़ी में कई सारे हेल्थ सपोर्ट भी दिए गए हैं और यह AI के जरिए आपके लिए फिटनेस प्लान बना कर दे देता है। इसमें हार्ट मॉनिटरिंग, ब्लड ऑक्सीजन लेवल, साइकिलिंग, स्लीपिंग मोड जैसे हेल्थ से रिलेटेड फीचर्स दिए गए हैं, जो एक व्यक्ति को फिट रखने में काफी मदद करते हैं।

CMF Watch 3 Pro : ऐप जिससे कनेक्ट होगी 

यह घड़ी Nothing X ऐप के साथ आसानी से जुड़ जाती है और इससे आप कैमरा शटर, म्यूजिक प्लेबैक और फिटनेस को कंट्रोल कर सकते हैं। इसमें डुअल बैंड जीपीएस कनेक्टिविटी दी गई है और साथ ही ब्लूटूथ v5.3 कनेक्टिविटी भी देखने को मिलती है जिससे आप अपने फोन को इसके साथ कनेक्ट कर सकते हैं और ब्लूटूथ कॉलिंग का आनंद उठा सकता हैं । इसमें जेस्टर कंट्रोल भी है जिससे कलाई को मूव करने पर घड़ी में कुछ एक्शन भी होते हैं।

CMF Watch 3 Pro : बैटरी और IP रेटिंग

घड़ी में 350mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी लगभग 100 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है और एक बार चार्ज होने पर रेगुलर उपयोग में यह 13 दिन तक चल सकती है। घड़ी में पानी और धूल से बचाव के लिए IP68 की रेटिंग दी गई है।

CMF Watch 3 Pro

CMF Watch 3 Pro : कीमत और कलर ऑप्शन 

CMF Watch 3 Pro की इटली में कीमत EUR 99 (लगभग ₹10,000) है और जापान में JPY 13800 (लगभग ₹8100) तय की गई है। इस घड़ी की सेल 22 जुलाई से शुरू हो गई है और अलग-अलग देश में इसकी कीमत में थोड़ा बहुत अंतर देखने को मिलेगा। यह घड़ी तीन शानदार कलर ऑप्शन ऑरेंज, डार्क ग्रे और लाइट ग्रे में मौजूद है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इंडिया में इसके लॉन्च की कोई डेट रिवील नहीं की है। अधिक जानकारी के लिए इसकी ऑफिशल वेबसाइट को देखें।

यह भी पढ़ें : MG Cyberster : फुल्ली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार जो हर राइड को बना दे यादगार

Leave a Comment