MG Cyberster : फुल्ली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार जो हर राइड को बना दे यादगार

MG Cyberster : मार्केट में एक नई कार लॉन्च होने जा रही है। इसकी डिजाइन और लुक काफी प्रीमियम और शानदार है। यह रेसिंग कारों से कहीं कम नहीं लगती है। इसमें आधुनिक टेक्नोलॉजी और फीचर्स का भर भरके उपयोग किया गया है। यह कार हर राइडिंग को यादगार और शानदार बना देती है। इसकी डिजाइन ही आपको अपना दीवाना बना देगी। आइए इस कार के स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानते हैं —

MG Cyberster

MG Cyberster आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ स्पोर्ट्स कारों जैसी डिजाइन 

कार में 10.25 इंच की टच स्क्रीन डिस्पले दी गई है जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रेडियो, एंड्रॉयड और ऐपल कार प्ले कनेक्टिविटी दी गई है। इस कार में इंजन स्टार्ट और स्टॉप करने के लिए पॉवर बटन दी गई है। कार में पॉवर स्टेयरिंग दी गई है जिससे इसे गांव हो या शहर, कंट्रोल करना काफी आसान हो जाता है। ड्राइवर के लिए इसमें हाइट एडजेस्टेबल सीट और सीटों में वेंटिलेटेड सिस्टम दिया गया है। इस कार में बाकी लग्जरी कारों की तरह आधुनिक टेक्नोलॉजी दी गई है जैसे — हीटर, रियल टाइम व्हीकल ट्रेकिंग, की- लेस एंट्री, एयर कंडीशनर, बैटरी सेवर आदि।

MG Cyberster की पॉवरफुल फरफोर्मेंस जो बना दे हर यात्रा को यादगार 

यह एक फुली इलेक्ट्रिक कार है इसलिए इसमें डीजल या पेट्रोल नहीं डाल सकते हैं। कार में हाइ इलेक्ट्रिक इंजन दिया गया है जो 503bhp की पॉवर के साथ 725Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इस इंजन को पॉवर देने के लिए 77kwh की पॉवरफुल लिथियम आयन बैटरी दी गई है। जिससे यह कार एक बार बैटरी फुल होने के बाद 443km तक का सफर तय करती है।

सेफ्टी में भी है अव्वल 

कार में ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) दिया गया है। इसमें 6 एयरबैग्स दिए गए हैं जो दुर्घटना होने पर चालक और यात्रियों की सुरक्षा करते हैं। इसमें EBD सिस्टम, सीट बेल्ट वार्निंग, डोर आवाज वार्निंग, ट्रेक्शन कंट्रोल, TMPS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार में स्पीड अलर्ट, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, हिल डिसेंट कंट्रोल, हिल अस्सिट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

MG Cyberster इंटीरियर स्पेस और एक्सटीरियर फीचर्स

MG Cyberster

कार में एलाऊ व्हील दिए गए हैं। इसमें एडजेस्टेबल हैडलैंप्स, इंटीग्रेटेड एंटीना, प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, ऑटोमेटिक हैडलैंप्स और सभी प्रकार की एलइडी लाइट दिए गए हैं। कार में सिर्फ दो दरवाजे दिए गए हैं। इसमें 8 स्पीकर दिए गए हैं जो लंबे सफर में आपकी हर यात्रा को यादगार बना देंगे।

MG Cyberster कीमत 

इसकी कीमत लगभग 80 लाख रुपए के आस – पास से शुरू होती है। यह एक आगामी कार है जो जल्द ही आपको शोरूमों पर देखने को मिलेगी।

अस्वीकरण : इस लेख में दी गई जानकारी सिर्फ शिक्षा के उद्देश्य से है। यदि आप इस कर को वाकई में खरीदना चाहते हैं तो इसके अधिकृत डीलर से संपर्क कर इसकी संपूर्ण जानकारी की पुष्टि करें। ज्यादा जानकारी के लिए इसकी ऑफिशल वेबसाइट को विजित करें।

MG Cyberster

यह भी पढ़ें : Ducati Monster : महज 3.55 सेकेंड में 100km/h की स्पीड पकड़ने वाली बाइक, जानें कितनी है कीमत

Leave a Comment