कौन हैं “मीरा मुराती”, क्यों ठुकराया मार्क जुकरबर्ग के 8700 करोड़ का जॉब ऑफर

मीरा मुराती : ये इस समय काफी ज्यादा चर्चा में चल रही हैं क्योंकि इन्होंने मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग के 1 अरब डॉलर (लगभग 8700 करोड़ रुपए) वाली जॉब को ठुकरा दिया है। मीरा मुराती की नेटवर्थ कितनी है, इनका जन्म कब हुआ, ये कहां की रहने वाली हैं और इस समय ये क्या कर रही हैं। इस लेख में हम इन्हीं सब बातों पर चर्चा करेंगे —

सबसे बड़ा सवाल क्या “मीरा मुराती” भारतीय हैं 

इसका सीधा सा जवाब है कि “मीरा मुराती” भारतीय नहीं हैं। इनका जन्म 16 दिसंबर 1988 को अल्बानिया के व्लोरा शहर में हुआ था। यह दक्षिण पूर्वी यूरोप का एक छोटा सा हिस्सा है। यहीं से इनका पालन पोषण हुआ।

“मीरा मुराती” की शिक्षा 

इन्होंने 16 साल की उम्र में कनाडा के पियर्सन कॉलेज से स्कॉलरशिप ग्रहण की। इसके बाद इन्होंने डार्टमाउथ कॉलेज से मैकेनिकल की डिग्री ग्रहण की। इन्होंने अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद जोडिएक एयरोस्पेस में काम करके अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद इन्होंने टेस्ला में भी काम किया।

OpenAI की रह चुकी हैं CEO 

मीरा मुराती एक बहुत ही जानकार AI विशेषज्ञ हैं। इन्होंने 2018 में OpenAI के साथ काम करना शुरू कर किया। दरअसल बात 2023 की है जब इन्होंने OpenAI के CEO “सैम ऑल्टमैन” पर उनकी लीडरशिप क्वॉलिटी पर सवाल उठाए थे और ये उस समय काफी चर्चा में आ गई थीं। इन्हीं सब चर्चाओं को देखते हुए नवंबर 2023 में ‘सैम ऑल्टमैन’ OpenAI के CEO पद से बर्खास्त कर दिया गया था और मीरा मुराती को ही कंपनी की अंतरिम CEO घोषित किया गया था। बाद में फिर से “सैम ऑल्टमैन” की वापसी हुई और सितंबर 2024 में मीरा मुराती ने OpenAI को छोड़ दिया। इन्होंने साल 2018 में ही ChatGPT, DALL.E और Codex जैसे प्रोजेक्ट्स के साथ भी काम किया।

“मीरा मुराती” इस समय क्या कर रही हैं 

मीरा ने फरवरी 2025 में स्वयं का एक प्रोजेक्ट “Thinking Machine Lab” का स्टार्टअप शुरू किया। इस प्रोजेक्ट का लक्ष्य जलवायु परिवर्तन, स्वास्थ्य जैसे मुद्दे, पारदर्शी, नैतिक और मानव केंद्रित AI सिस्टम को विकसित करना है। इसी समय Meta के CEO मार्क जुकरबर्ग ने इन्हें और इनकी 50 कर्मचारियों की टीम को 1 अरब डॉलर (लगभग 8700 करोड़ रुपए) तक ऑफर दिया। इस ऑफर को इन्होंने ठुकरा दिया। इससे यह साफ जाहिर होता है कि मीरा मुराती अपने काम के प्रति कितनी लगनशील हैं। मीरा मुराती और उनकी टीम का मानना है कि हमारा यह स्टार्टअप इस ऑफर से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है।

मीरा मुराती Time Magazine में नाम 

मीरा ने AI टेक्नोलॉजी को ही अपना करियर बनाया है। इसी AI फील्ड में अच्छा प्रदर्शन करने के चलते साल 2024 में “टाइम मैगजीन” में 100 सबसे अधिक प्रतिभाशाली लोगों में शामिल किया गया। यही नहीं साल 2023 में ये “फॉर्च्यून” की 100 सबसे शक्तिशाली बिजनेसमैन महिलाओं में भी शामिल थीं।

“मीरा मुराती” की नेटवर्थ कितनी है 

अभी तक ऑफीशियली इनकी तरफ से इनकी नेटवर्थ के बारे में कोई भी सूचना सामने नहीं आई है। लेकिन इन्होंने टेस्ला और openai जैसी एजेंसियों में शीर्ष पदों पर रहकर काफी अच्छी कमाई की है। कई सारे न्यूज और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनकी कुल नेटवर्थ 5 मिलियन डॉलर से 10 मिलियन डॉलर के बीच हो सकती है।

यह भी पढ़ें : Amazon Sale 2025 : ग्रेट इंडियन फेस्टिवल पर मिलेगी बंपर छूट, इवेंट 1 अगस्त से चालू

Leave a Comment